त्रिवेणी टावर चौक बुक स्टोर में चोरी, 20 हजार रुपये नकद ले उड़े चोर – व्यापारियों में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात त्रिवेणी टावर चौक स्थित एक बुक स्टोर को निशाना बनाकर चोरों ने हजारों की नगदी चोरी कर ली। घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के त्रिवेणी टावर चौक स्थित बुक स्टोर की है। बुधवार रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 20 हजार रुपये नगद चुरा लिए। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब दुकानदार अजय कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर गल्ले से नगदी गायब थी।
घटना की सूचना तत्काल परसुडीह थाना को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस दुकान और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
इस घटना से इलाके के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।