पलामू में नशे का इंजेक्शन देकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला धरहारा स्थित नहर से 8 जुलाई की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान ताबिश अंसारी (पिता – अकिल अहमद) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हुसैनाबाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 175/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मो. याकुब के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि मुहर्रम के दिन ताबिश अंसारी अपने मित्र अजहरूद्दीन से विनय जनरल स्टोर जाने की बात कहकर तबरेज आलम के साथ निकला था लेकिन लौटकर नहीं आया। बाद में तबरेज ने ही ताबिश का मोबाइल उसके घर पहुंचाया, जिससे परिवार का शक गहरा गया।
पुलिस की गहन तकनीकी जांच, साक्ष्यों के विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपी तबरेज आलम साथ में कार्यरत थे। ताबिश के कारण तबरेज की नौकरी छूट गई थी और उसके पास तबरेज की कुछ राशि भी बकाया थी। इसी रंजिश में तबरेज ने हत्या की योजना बनाई। 6 जुलाई को उसने ताबिश को नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया और फिर पट्टी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी तबरेज आलम (उम्र 27 वर्ष, पिता अशफाक आलम, निवासी गम्हरिया, थाना हुसैनाबाद) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से Ketamine का खाली वायल, दो नीडल कैप, फटा हुआ सिरिंज रैपर और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मो. याकुब, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तकनीकी जांच और सतर्कता से इस जघन्य हत्या कांड का खुलासा हो सका। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।