Regional

चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर उठाई शहर की समस्याएं

 

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर की साफ-सफाई, सड़क व्यवस्था और व्यापारिक हितों को लेकर पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैंबर अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर में व्याप्त प्रमुख समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया, जिनमें विशेष रूप से शहर की साफ-सफाई की स्थिति और सड़क डिवाइडर की अनुपस्थिति के चलते हो रही अव्यवस्था को प्रमुखता से रखा गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए ताकि शहर में रहने वाले व्यवसायी वर्ग व आम नागरिक सुचारू जीवन यापन कर सकें।

एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन चक्रधरपुर के समग्र विकास और जनसुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर चक्रधरपुर चैंबर के अनुमंडलीय उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, अनुमंडलीय सचिव अजय शर्मा सहित कई चैंबर सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Related Posts