डोला सेन की पहल पर इस्पात मंत्री ने दिए निर्देश, बहुत जल्द नई दिल्ली में होगी नन एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक

गुवा
राज्यसभा सांसद सुश्री डोला सेन ने केंद्रीय इस्पात मंत्री श्रीकुमारस्वामी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कुछ महीने पहले हुई वार्ता का संदर्भ देते हुए इस्पात मंत्री को याद दिलाया कि नन एनजेसीएस यूनियनों के साथ बैठक का वादा किया गया था, लेकिन वह अभी तक संपन्न नहीं हो पाई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस्पात मंत्री श्री कुमारस्वामी ने अपने निजी सचिव विशेष कार्याधिकारी और सेल प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए कि नन एनजेसीएस यूनियनों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित की जाए। बैठक में निम्नलिखित यूनियनों के प्रतिनिधित्व की पुष्टि की गई है, जिसमें विजाग स्टील प्लांट, बीएकेएस बोकारो,बीएकेएस भिलाई,आरकेएस राउरकेला तथा झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु है। यह जानकारी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने अधिकृत रूप से दी है। उन्होंने बताया कि झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की ओर से किरीबुरु स्थित संघ नई दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेगा। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गापुर स्टील प्लांट के 21 ठेका श्रमिकों के टर्मिनेशन का मुद्दा उठने की पूरी संभावना है। ज्ञात हो कि यह टर्मिनेशन उस समय किया गया, जब मामला अभी लेबर कोर्ट में सुलह की प्रक्रिया में था। यूनियनों का आरोप है कि प्रिंसिपल एम्प्लॉयर द्वारा यह कदम नियमों के विरुद्ध और श्रमिक हितों के खिलाफ उठाया गया है। महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने कहा कि इस बैठक के जरिए नन एनजेसीएस यूनियनों को अपनी बात सीधे इस्पात मंत्री और सेल प्राधिकरण के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। बैठक की तिथि और स्थान की औपचारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।