Regional

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 50 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण* 

 

चाईबासा: स्थानीय लाइफ हॉस्पिटल, चाईबासा में शुक्रवार को लायंस क्लब चाईबासा के तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. सौम्या सेनगुप्ता ने किया, जिसमें रांची के कोरोना रेमेडियल के प्रशिक्षकों ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

 

शिविर में प्रमुख रूप से ब्लड शुगर, HbA1c, यूरिक एसिड, तथा फाइब्रोस्कैन जैसी जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 55 लोगों ने पंजीकरण कराया था।

 

स्वास्थ्य जांच के परिणामों में चिंताजनक स्थिति देखने को मिली:

 

ब्लड शुगर जांच में 50 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 12 लोग मधुमेह पॉजिटिव पाए गए।

 

यूरिक एसिड जांच में 15 लोग उच्च स्तर के पाए गए।

 

वहीं, HbA1c जांच में 10 में से सभी 10 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जो संभावित मधुमेह की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।

 

 

शिविर को सफल बनाने में प्रशिक्षक के रूप में कुमार अभिनव, जयंत गोप, शारदा, गौरव शर्मा, चंदन कुमार एवं रोशन की सक्रिय भूमिका रही। लाइफ हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भास्कर भूषण का भी इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।

 

कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब शाखा चाईबासा के सचिव बजरंग अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षकों, चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लायंस क्लब ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई है।

Related Posts