गोविंदपुर जलापूर्ति योजना भी बर्बाद होने की कगार पर, बागबेड़ा जैसी दुर्गति की आशंका: सुबोध झा

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में करोड़ों रुपये के फंड की लूट हुई और जनता आठ वर्षों से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, ठीक वही स्थिति गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की भी होने वाली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा ठेकेदारों की लापरवाही और भ्रष्टाचार से बागबेड़ा की योजनाएं बर्बाद हो चुकी हैं। दोनों योजनाओं के फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए आए फंड का दुरुपयोग कर लिया गया, लेकिन न तो विभागीय अधिकारी, न ही जिला प्रशासन और न ही झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका से कोई असर पड़ा। किसी भी भ्रष्टाचारी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुबोध झा ने कहा कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना भी इसी राह पर है। वर्तमान में योजना से पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन कुछ दिनों में यहां भी पानी बंद हो जाएगा और जनता फिर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में भी करोड़ों रुपये की लूट हो चुकी है। कनेक्शन के नाम पर सामान्य वर्ग से 450 रुपये और एससी-एसटी वर्ग से 225 रुपये प्रति परिवार वसूला गया, लेकिन सूचना के अधिकार के तहत भी इसका कोई लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं कराया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम जल स्वच्छता समिति और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस फंड का दुरुपयोग कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है।
आज प्रखंड कार्यालय के जनता दरबार और उपायुक्त महोदय के जनता दरबार में समिति की ओर से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना, गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना, राशन वितरण, कचरा प्रबंधन और जलजमाव जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया गया। इस दौरान समिति के विनोद राम, पवित्रा पांडे और मनोज कुमार भी उपस्थित थे।