मानगो मेयर पद OBC के लिए आरक्षित करने की मांग, राजद ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने मानगो नगर निगम के महापौर (मेयर) पद को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित करने की मांग की है। इस संबंध में राजद जिला अध्यक्ष शंभूनाथ चौधरी ने शनिवार को उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में OBC वर्ग की जनसंख्या बहुसंख्यक है। ऐसे में आगामी नगर निगम चुनाव में महापौर का पद OBC के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए। राजद का कहना है कि यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे OBC समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित होगी। पार्टी ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस मांग को यथाशीघ्र राज्य सरकार तक भेजते हुए आवश्यक अनुशंसा की जाए। राजद का कहना है कि इस आरक्षण से समाज में समावेशिता बढ़ेगी, सामाजिक संतुलन कायम होगा और जनकल्याण सुनिश्चित होगा। शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हमेशा वंचित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मंत्री संजय प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह पादव, विधायक सुरेश पासवान, विधायक नरेश प्रसाद सिंह और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजी गई है।