Regional

बाबा गणिनाथ पूजा समिति की बैठक कर नई पूजा कमेटी का किया गया गठन

 

 

गुवा

बांके बिहारी भवन बड़बिल में बाबा गणिनाथ पूजा समिति और मध्यदेशीय वैश्य महासभा के सदस्यों की एक अति महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन सभी मध्यदेशीय वैश्य समाज के लोगों की उपस्थिति में की गई। जिसमें मध्यदेशीय वैश्य महासभा के जिला कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें चंपुआ से आए तरुण कुमार गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया। वही उपाध्यक्ष बोलानी से आए संजय कुमार गुप्ता को बनाया गया। महासचिव में बड़बिल के मोहन कुमार गुप्ता को बनाया गया। सहसचिव बड़बिल से पिंटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष ठाकुररानी से नील कुमार गुप्ता को बनाया गया। तथा सलाहकार में दूधेश्वर प्रसाद, उदय शंकर प्रसाद, गोपाल चंद्र गुप्ता, अनिल कुमार साहू, प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज के एकजुटता पर मंथन किया गया। साथ ही मध्यादेशीय वैश्य महासभा का एक बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि बिना सहयोग से मंदिर का निर्माण संभव नहीं है। इसलिए सभी को एक मंच के माध्यम से एकजुट होकर सभी के सहयोग से ही निर्माण हो सकता है। बैठक में बड़बिल, बोलानी,जोड़ा, चंपुआ, ठाकुरानी, क्योझर,झुंपपुरा से मध्यदेशीय वैश्य महासभा के लोग शामिल थे।

Related Posts