जेईई मेन में देशभर में दूसरा स्थान पाने वाले लखन महाली को सांसद जोबा माझी ने किया सम्मानित
गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के एक छोटे से आदिवासी गांव रापचा के दिव्यांग छात्र लखन महाली ने जेईई मेन परीक्षा 2025 में एसटी/एससी पीडब्ल्यूडी श्रेणी में देशभर में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शुक्रवार को स्वयं उनके घर पहुंचीं और उन्हें सम्मानित किया।
सांसद ने लखन महाली को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके माता-पिता से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रापचा पंचायत की मुखिया सुखमती माडी, पूर्व मुखिया जवाहर लाल महाली, झामुमो नेता जॉनी हाजरा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
सांसद जोबा माझी ने कहा कि लखन महाली ने सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद जो सफलता हासिल की है, वह पूरे सिंहभूम संसदीय क्षेत्र और झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि लखन की कहानी यह साबित करती है कि अगर दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी बाधा लक्ष्य को पाने से नहीं रोक सकती।
उन्होंने लखन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर आगे की पढ़ाई या करियर में किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो, तो वे हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं। सांसद ने लखन को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
लखन महाली की सफलता ने न सिर्फ उनके गांव रापचा, बल्कि पूरे जिले में उत्साह का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी उनके प्रयास की सराहना की है और इसे संघर्ष, आत्मविश्वास और लगन का प्रतिफल बताया है।