सीटू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के सुविधाओं के विस्तार को लेकर डीएवी गुवा किया निरीक्षण

गुवा
सीटू यूनियन के अध्यक्ष रमेश गोप की अगुआई एवं डीएवी गुवा प्राचार्या माधवी पाण्डेय की अध्यक्षता मे में गुवा स्थित डीएवी गुवा का निरीक्षण किया। उक्त सी्टू यूनियन की टीम ने डीएवी स्कूल के विभिन्न कमरों का विशेष रुप से जाँच करने आयी थी ।
पूर्व में तीन वर्ष पहले फौल्स सिलिंग टूटकर गिरने की घटना में लगभग आधा दर्जन बच्चे को सामान्य चोटे लगी थी। वहाँ शिक्षा व्यवस्था व शिक्षको की कमी आदि से संबंधित समस्याओं को देखा। अध्यक्ष रमेश गोप ने कहा कि उनकी यूनियन सेल प्रबंधन के सहयोग से अविलंब त्वरित कार्यवाही कर बच्चों के हित एवं सुरक्ष के लिए कार्रवाई करेगी। किए गए विद्यालय भवन का निरीक्षण के आधार पर विद्यालय के त्रुटियों को तत्काल ठीक करने की अनुशंसा सेल प्रबंधन से की जाएगी।जिससे बच्चों का शैक्षणिक कार्य बाधित ना हो । पूरे विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत के लिए सेल प्रबंधन से अनुरोध किया जाएगा। ।
अध्यक्ष रमेश गोप ने विद्यालय के लिए पूर्व मे स्वीकृत चार कमरे के निर्मार्ण कार्य को अविलंब सेल से करवाने का प्रतिबद्धता जताई।
संबंधित आदेश को मुकर्रर करने के लिए विद्यालय के प्राचार्या माधवी पाण्डेय को निरंतर हर कक्षाओं की वस्तुस्थिति के साथ-साथ बच्चों की असुविधाओं की जानकारी देने की अपील की गई। परिणाम स्वरूप त्वरित कार्यवाही कर बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुहैया कराई जा सके | इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश गोप ने बताया कि पूर्व सेवानिवृत प्राचार्या उषा राय अक्सर विद्यालय लेट से आती थी। परिणाम स्वरूप बच्चों का भविष्य अंधकारमय स्थिति में रहा ।
सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय विद्यालय में कम अपने आवास जमशेदपुर में ज्यादा रहती थी। परिणाम स्वरूप विद्यालय के बीतें दो वर्षो का प्राचार्या के उपेक्षा के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय एवं मृत प्रायः स्थिति में रहा है। अध्यक्ष रमेश गोप ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा निवृत प्राचार्या उषा राय बच्चों ने नाली के कीचड़ को साफ
करवाती थी। उनके इस वेवकूफी पर कार्यवाही की जानी चाहिए ।
अध्यक्ष रमेश गोप ने बच्चों के सुंदर भविष्य बनाने की मांग वर्तमान प्राचार्या माधवी पाण्डेय से की है। साथ ही पूर्व सेवानिवृत प्राचार्या उषा राय के किंकर्तव्यविमूढ़ कार्यो को दुहराने से बचने की अपील की ।मौके पर रमेश गोप के साथ एमके पाणीग्राही, भूलन राय राकेश कुमार, ललन राय, भोल भट्टाचार्या, अविल कुमार एवं मनोज कुमार गोप व अन्य कई उपस्थित दिखें