Crime

संदिग्ध नंबर प्लेट से खुला बाइक चोरी का राज, आरोपी बाइक छोड़कर फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए साकची थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने दो चोरी की बाइक बरामद की हैं, जबकि दोनों आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

 

जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक रोककर कागजात दिखाने के बहाने बहस करने लगे। इसी दौरान मौका पाकर दोनों युवक बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो उस पर लगी नंबर प्लेट संदिग्ध पाई गई। इंजन और चेचिस नंबर के मिलान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बाइक चोरी की है और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।

 

पुलिस ने घटनास्थल के पास खड़ी एक अन्य बाइक की भी जांच की, जो चोरी की निकली। इसके बाद दोनों बाइकों को जब्त कर साकची थाना लाया गया। पुलिस अब फरार युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Posts