Crime

घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या, दो युवतियां गंभीर रूप से घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोडाडीहा पंचायत के चांपी गांव में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक ही परिवार की तीन महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में 65 वर्षीय नीरस सरदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गुलाबी सरदार और रिश्तेदार संध्या सरदार गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांपी गांव के नीचे टोला में नीरस सरदार अपनी बेटी गुलाबी और रिश्तेदार संध्या के साथ एक ही कमरे में सो रही थीं। रात के अंधेरे में अपराधी खिड़की के रास्ते घर में घुसे और तीनों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। सोमवार सुबह करीब सात बजे तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा। तीनों महिला सदस्य लहूलुहान अवस्था में पड़ी थीं।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कोवाली पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर सदर अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों का सुराग नहीं मिल पाया है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Related Posts