लोहरदगा पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
लोहरदगा : मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर लोहरदगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चारों चोर गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र और पुसो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आफताब अंसारी उम्र 25वर्ष पिता सुलेमान अंसारी ग्राम सुरसा थाना पुसो, जिला गुमला, सईदुल अंसारी उम्र 24 पिता अजरुल अंसारी और
मकबूल अंसारी उम्र 22वर्ष
पिता रसीद अंसारी तीनो साकिन पाबिया थाना सिसई जिला गुमला
के रूप में हुई है।
यह गिरोह लोहरदगा के अलावा रांची और गुमला जिले में भी सक्रिय था और एक जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिले में उसे बेचने का काम करता था। पुलिस लगातार छापेमारी कर इन चोरों की तलाश कर रही थी।
लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की सात मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस प्रकार की घटनाओं को लेकर लगातार जांच और कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा की मोटर साइकिल चोर हो या कोई भी चोर लोहरदगा पुलिस की मुस्तैदी से बच नहीं पाएंगे | छापेमारी दल में रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में रविरंजन कुमार, संजय कुमार, मो. शफीक खां, चंद्रदीप मेहता, अमरनाथ पांडेय, रमेश तिवारी, मुकेश शर्मा, सत्यकिशोर कुमार, पुष्पा देवी, नीरज कुमार मिश्रा, स्वर्ण साहू तकनिकी शाखा शामिल थे |