अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
लोहरदगा :कुडू थाना परिसर में लोहरदगा एस डी पी ओ श्रद्धा केरकेटा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी गयी कि कुडू थाना काण्ड संख्या 78/25, दिनांक 12.07.25, धारा 20(b) (ii) (c)/29 NDPS Act दिनांक 12.07.2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लापुर, थाना कुडू निवासी मो० खुर्शीद के द्वारा अपने मोटरसाईकिल रजि० सं० BR1417891 के डिकी में अवैध रूप से मादक पदार्थ छिपाकर कुडू-रांची रोड के पास अवस्थित ग्राम पण्डरा के अंतर्गत अजय ढाबा के पास रोड में खड़ा है। उक्त जानकारी से पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को अवगत कराते हुए पुलीस अधिक्षक लोहरदगा के आदेशानुसार एक टीम का गठन करते हुए उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई में प्रस्थान किया। छापामारी के कम में मो० खुर्शीद के मोटरसाईकिल के डिकी से 1.050 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ। तदोपरांत मो० खुर्शीद के निशानदेही पर ग्राम कुडू बाजार टांड़ निवासी सुजीत कुमार के घर में विधिवत छापामारी किया गया, छापामारी के कम में इनके घर से 6.700 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त दोनों अभियुक्तों से अवैध गांजा बरामद होने के उपरांत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.07.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस मौके पर श्रीमति श्रद्धा केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा, मनोज कुमार, थाना प्रभारी, कुडू थाना. दिनेश कुमार, पु०अ०नि०, कुडू थाना, कुन्दन कुमार रवानी, पु०अ०नि०, कुडू थाना, प्रेम प्रकाश, स०अ०नि०, कुडू थाना ,कुडू थाना के सशस्त्र बल उपस्थित थे।