Regional

बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था युवक, वज्रपात की चपेट में आकर मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े एक युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी आठ माह की गर्भवती है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है।
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक शिव शंकर महतो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिव शंकर जमशेदपुर में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम लगभग 4.30 बजे वह काम से घर लौट रहा था। रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से शिव शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि शिव शंकर शादीशुदा था और उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है। बेटे की मौत से बूढ़े मां-बाप, पत्नी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Posts