Crime

मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 62 मोबाइल, टैब और लैपटॉप बरामद – एक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला-खरसावां। जिला पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की 62 मोबाइल फोन, एक टैब और दो लैपटॉप बरामद किए हैं। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामानों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिमांशु मोदी उर्फ रचित के रूप में हुई है, जो आमदा ओपी क्षेत्र के बड़ा आमदा गांव स्थित मोदी मोहल्ला का निवासी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ा आमदा गांव में एक युवक चोरी के मोबाइल का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया।

छापेमारी दल ने बड़ा आमदा गांव के मोदी टोला में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की 62 मोबाइल, एक टैब और दो लैपटॉप बरामद किए गए। जांच में सामने आया है कि अभियुक्त अन्य राज्यों और ट्रेनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और फिर चोरी का सामान बेचता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, अवर निरीक्षक योगेश रजक और आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Related Posts