Crime

रांची रेलवे स्टेशन पर भटक रहे 13 वर्षीय बच्चे को आरपीएफ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। रांची रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने सोमवार को ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बचाया। बच्चा प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर बिना किसी उद्देश्य के भटकता नजर आया।

पूछताछ करने पर उसकी पहचान रंजन कुमार सिंह के रूप में हुई, जो बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत मसोना गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह बिना बताए घर से भाग आया है और अब वापस जाने में असमर्थ है।

आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत बच्चे को रांची पोस्ट लाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे चाइल्डलाइन, रांची के सुपुर्द कर दिया गया, ताकि उसकी उचित देखभाल और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

इस सराहनीय कार्य में एएसआई अरुण कुमार, कांस्टेबल मंजीत यादव और महिला कांस्टेबल सबिता गाड़ी की विशेष भूमिका रही। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची मंडल में आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत बच्चों की सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Related Posts