हर बच्चा सुरक्षित, सशक्त और समर्थ: चाईबासा में फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम।
एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है, जब उसका प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, सशक्त और समर्थ हो। इसी उद्देश्य को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला बाल संरक्षण इकाई, चंदन कुमार की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत संचालित स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर (पालन-पोषण देखभाल योजना) तथा बाल देखरेख संस्थानों से संबंधित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से बच्चों तक समय पर पहुंचाया जाए।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अब तक 237 बच्चों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 100 नए बच्चों को योजना से जोड़ने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत हाल ही में 4 नए फोस्टर परिवारों का चयन करते हुए 15 बच्चों के साथ उनका मिलान किया गया है। इस सराहनीय योगदान के लिए उपायुक्त ने चयनित फोस्टर परिवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं 14 अन्य बच्चों के लिए संभावित फोस्टर परिवारों से मिलान की प्रक्रिया भी की गई है।
उपायुक्त चंदन कुमार ने फोस्टर केयर और आफ्टर केयर कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाने के लिए यूनिसेफ, सेंटर फॉर चाइल्ड राइट्स (NUSRL), फोस्टर केयर सोसाइटी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के तकनीकी, संस्थागत और क्षमता संवर्धन प्रयासों की भी प्रशंसा की।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), अनुमंडल पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।