Regional

टेस्ला मॉडल Y भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये*

न्यूज़ लहर संवाददाता
मुंबई:भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को नया आयाम देते हुए टेस्ला ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Model Y को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया है—रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को 60 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन में 75 kWh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो करीब 295 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करती है।

इस मॉडल की ऑफिशियल कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई हैं। मुंबई में रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत लगभग 61.07 लाख रुपये है, जिसमें 2.92 लाख रुपये का जीएसटी भी शामिल है। वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69.15 लाख रुपये है, जिसमें जीएसटी के रूप में लगभग 3.30 लाख रुपये शामिल हैं। फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सुविधा चाहने वाले ग्राहकों को इसके लिए अतिरिक्त 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

कार में टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है। इसमें 15.4 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच की रियर स्क्रीन, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19 इंच के क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

स्पीड की बात करें तो रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन को यही दूरी तय करने में सिर्फ 5.6 सेकंड का समय लगता है। दोनों वेरिएंट्स सुपरचार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और महज 15 मिनट की चार्जिंग में ये कार 238 किलोमीटर से लेकर 267 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

कार की ऑप्शनल बैटरी रेंज भी आकर्षक है। 60 kWh वाली बैटरी WLTP सर्टिफिकेशन के अनुसार 500 किमी की सीमा तक चल सकती है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन एक बार चार्ज करने पर 622 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है।

भारतीय बाजार में टेस्ला मॉडल Y की कीमत international मार्केट्स की तुलना में काफी ज्यादा है। अमेरिका में इस कार की शुरुआती कीमत करीब 44,990 डॉलर यानी लगभग 38.63 लाख रुपये है। चीन में यह 263,500 युआन यानी करीब 31.57 लाख रुपये में उपलब्ध है जबकि जर्मनी में इसकी कीमत लगभग 45,970 यूरो यानी 46 लाख रुपये के आसपास है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 60 लाख रुपये होने के कारण यह दूसरे देशों के मुकाबले 30 से 40 प्रतिशत तक महंगी है, जिसका मुख्य कारण आयात शुल्क और टैक्स हैं।

बुकिंग फिलहाल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे महानगरों के लिए खोली गई है। कंपनी के शोरूम का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ईवी नीति मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए अनुकूल है और टेस्ला जैसी अग्रणी कंपनी अगर भारत में उत्पादन शुरू करती है, तो यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही उन्होंने R&D तथा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को लेकर भी टेस्ला से भविष्य में भागीदारी की उम्मीद जताई।

टेस्ला मॉडल Y की लॉन्चिंग न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को गति देगी, बल्कि भारतीय ग्राहकों को ग्लोबल स्टैंडर्ड्स की टेक्नोलॉजी का अनुभव भी कराएगी। हालांकि इसकी कीमत आम ग्राहकों के लिए थोड़ी ऊंची साबित हो सकती है, फिर भी लग्जरी ईवी सेगमेंट में यह कार बाजार में एक नया आकर्षण लेकर आई है।

Related Posts