Crime

गम्हरिया के ईश्वर लाल ज्वेलरी लूटकांड में चार गिरफ्तार,लूट के समान और हथियार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आभूषण दुकान रईश्वर लाल ज्वेलरी से लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस लूटकांड में शामिल बिहार के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।जिसमें मुख्य रूप से गौसगंज जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले आशीष कुमार सिंह, वैशाली जिला के रहीमपुर निवासी रूपेश कुमार झा उर्फ गोलू झा, रहीमपुर, बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली जिला के रहने वाले अनुज कुमार झा ,नवादा कला, थाना- गंगा ब्रिज वैशाली जिला निवासी पिंटू कुमार को धर दबोचा गया।सभी अपराधी बिहार में आर्म्स एक्ट, लूट मारपीट कांड के आरोपी है।उनके पास से लूट गए जेवर रुपया और हथियार सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के संबंध में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया गया, जिसमें बताया गया कि 6 अगस्त सुबह 10:30 से 11:00 के बीच ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान में तीन की संख्या में आए अपराधियों ने आभूषण दुकानदार को बंधक बनाते हुए दुकान में रखें सोना- चांदी के आभूषण को लूट कर फरार हो गए थे।शातिर अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे में लगे डीवीआर को भी ले भागे थे। इतना ही नहीं इन अपराधकर्मियों द्वारा आभूषण विक्रेता और कर्मचारियों के मोबाइल फोन तक को भी क्षतिग्रस्त किया गया था, मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम , एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से तकनीकी अनुसंधान करते हुए सरायकेला और इससे सटे जमशेदपुर में लगे कई सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला गया, जिसमें पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले। इसी आधार पर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए कांड में शामिल बिहार के 4 शातिर और हिस्ट्री सीटर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें मुख्य रूप से गौसगंज जिला मुजफ्फरपुर के रहने वाले आशीष कुमार सिंह, वैशाली जिला के रहीमपुर निवासी रूपेश कुमार झा उर्फ गोलू झा, रहीमपुर, बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली जिला के रहने वाले अनुज कुमार झा ,नवादा कला, थाना- गंगा ब्रिज वैशाली जिला निवासी पिंटू कुमार को धर दबोचा गया।सभी अपराधी बिहार में आर्म्स एक्ट, लूट मारपीट कांड के आरोपी है। इनमें से एक अपराधी अभी फरार है।
पुलिस ने इनके पास से लूट गया सोने का एक चेन, सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त पिस्टल,9 जिंदा गोली नगद 50हज़ार, दो मैगजीन ,एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली, आभूषण वजन करने वाला मशीन, पांच मोबाइल फोन ,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, हेलमेट ,जूता -चप्पल और कांड के बाद अभियुक्तों द्वारा बार-बार बदला गया कपड़ा बरामद किया गया है। घटना में शामिल तीन शातिर अपराधी कांड अंजाम के बाद तीन बार कपड़ा बदलकर अलग-अलग दिशा में भागे थे ,ताकि पुलिस को भनक तक न लगे। उन्होंने बताया कि
बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली जिला के रहने वाले अनुज कुमार झा ,नवादा कला, थाना- गंगा ब्रिज वैशाली जिला निवासी पिंटू कुमार को धर दबोचा गया। सभी अपराधी बिहार में आर्म्स एक्ट, लूट मारपीट कांड के आरोपी है। इनमें से एक अपराधी अभी फरार है।पुलिस ने इनके पास से लूट गया सोने का एक चेन, सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त पिस्टल,9 जिंदा गोली नगद 50हज़ार, दो मैगजीन ,एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली, आभूषण वजन करने वाला मशीन, पांच मोबाइल फोन ,घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, हेलमेट ,जूता -चप्पल और कांड के बाद अभियुक्तों द्वारा बार-बार बदला गया कपड़ा बरामद किया गया है। घटना में शामिल तीन शातिर अपराधी कांड अंजाम के बाद तीन बार कपड़ा बदलकर अलग-अलग दिशा में भागे थे ,ताकि पुलिस को भनक तक न लगे।
पुलिस अनुसंधान में इस बात का पता चला कि बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत रहीमापुर निवासी रूपेश झा उर्फ गोलू झा लूट कांड का मास्टरमाइंड था।इसने जमशेदपुर के काशीडीह क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर 6 महीने तक ईश्वरलाल ज्वेलरी दुकान की रेकी की थी। जिसके बाद सभी जानकारी जुटाने के बाद घटना को अंजाम दिया।अपराधी रूपेश झा मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए मुथूट फाइनेंस कंपनी लूट कांड की घटना में भी शामिल था।इधर घटना के बाद आरोपियों द्वारा बिहार नंबर के बाइक का घटना में इस्तेमाल किए जाने के बाद पुलिस को सुराग मिला, जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हो सकी।
एसआईटी में शामिल पुलिस

पदाधिकारियों को मिलेगा रिवार्ड
एक पखवाड़े में लूट कांड के इस घटना को बेहद ही तकनीकी रूप से दक्षता के साथ उद्भेदन करने वाले एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने रिवार्ड दिए जाने की घोषणा की है। एसपी द्वारा गठित किए गए एसआईटी में मुख्य रूप से सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ,इंस्पेक्टर आलोक दुबे ,राजन कुमार सब इंस्पेक्टर सत्यवीर ,अर्जुन उरांव, शंभू शरण दास, प्रकाश रजक, प्रकाश यादव ,अरुण कांत पांडे, सागर लाल महथा, सुमन सौरव, विधायक यादव, अभिषेक कुमार, आलोक रंजन चौधरी, रितेश कुमार, आरक्षी राजू रजक ,अमित कुमार पांडे, याकूब कुंडलाना हरिश्चंद्र तिरिया, सुमन चंद्र हसदा शामिल थे।

Related Posts