हवाई फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। जवाहरनगर रोड नंबर 9 स्थित प्लतीफ बाबा फ्लैट के सामने मंगलवार देर रात हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और चश्मदीदों से पूछताछ की, लेकिन मौके से कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ। साथ ही किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग किसने और क्यों की। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।