Crime

आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: घर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

 

आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई 2025 को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के वासी विपिन पाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चांदी, पीतल, तांबे के बर्तन, पूजा सामग्री और नकली गहने चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आदित्यपुर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम बनाई गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों – राजु लोहार (23 वर्ष), रोहित दास (20 वर्ष), अंकित हेसा (21 वर्ष), विरेंद्र प्रसाद (45 वर्ष) और मो. फारुक (45 वर्ष) – को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी आदित्यपुर और जुगसलाई क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गए 22 प्रकार के सामान बरामद हुए हैं, जिनमें चांदी के गिलास और प्लेट, तांबे-पीतल के बर्तन, देवी-देवताओं की मूर्तियां, पूजा की घंटी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, लोहे की रॉड और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी राजु लोहार के खिलाफ पहले भी चोरी और लूट के कई मामले आर.आई.टी व कदमा थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के अलावा जयराज सोनी, राघव कुमार सिंह, विनोद टुडू, आलम चंद्र महतो, नितीश कुमार पाण्डेय, शिव शंकर दास, राघवेंद्र कुमार सिंह, समीर बेसरा, चालक सोवन हांसदा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Related Posts