Regional

दिशा’ की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, सांसद ने दिया योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश

 

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक जमशेदपुर पूर्व पूर्णिमा साहू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव अमरेश कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

सांसद महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने वाहन जांच के दौरान राहगीरों को अनावश्यक परेशानी न होने, एंबुलेंस, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। ऊर्जा मित्रों को समय पर बिल वितरण, ट्रांसफॉर्मर खराबी की शीघ्र मरम्मत और जर्जर बिजली पोल बदलवाने को कहा गया।

बैठक में खराब सौर चालित चापाकल व जलमीनार की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, बालिका विद्यालयों में शौचालय व बाउंड्री वॉल निर्माण पर बल दिया गया। निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों के नामांकन को लेकर जागरूकता लाने, स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने, बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर की निगरानी और एमजीएम अस्पताल के लिए सांसद निधि से दो शव वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में बिना नक्शा पास कराए प्लॉटिंग व निर्माण कार्य की जांच, बैंक कर्मियों के व्यवहार में सुधार, बकरी पालन योजना के मृत पशुओं का बीमा क्लेम दिलाने, कृषक पाठशाला की जानकारी पहुँचाने, प्रज्ञा केंद्र संचालन, राशन वितरण की निगरानी, तालाब निर्माण में तेजी, खेल क्लब गठन और नालों की नियमित सफाई का निर्देश भी दिया गया। सांसद ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जनता को उसका लाभ दिलाएं।

Related Posts