ट्यूशन से लौटते वक्त भटक गई 8 साल की बच्ची, परिजन परेशान

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। टेल्को स्थित भुवनेश्वर मंदिर के निकट क्वार्टर नम्बर N-136 में रहने वाली 8 वर्षीय अंशिका सिंह ट्यूशन से घर लौटते समय रास्ता भटक गई। परिजनों ने बताया कि अंशिका रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी, लेकिन लौटते समय वह घर नहीं पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बच्ची के परिजन बेहद परेशान हैं और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अंशिका दिखे तो कृपया उसे क्वार्टर नम्बर N-136 पर लाकर पहुंचा दें या नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर पर तुरंत संपर्क करें।
संपर्क नम्बर : 6203598325