छात्रा के यौन उत्पीड़न और मौत के खिलाफ उग्र विरोध, ओडिशा बंद से जनजीवन ठप

भुवनेश्वर। बालासोर में कॉलेज छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और उसकी मौत के खिलाफ ओडिशा में गुरुवार को विपक्षी दलों के आह्वान पर बंद रखा गया। बंद के दौरान राज्यभर में उग्र प्रदर्शन हुए और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।
भद्रक जिले में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी, जबकि चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गई। भुवनेश्वर में बसों का चक्का जाम कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी और कई लोगों को पैदल घर लौटना पड़ा। मयूरभंज समेत अन्य जिलों में भी बाजार, दुकानें और संस्थान बंद रहे।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस समेत आठ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बीजू जनता दल, सीपीआई (एम) और एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि बालासोर के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने 12 जुलाई को यौन उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को आग लगा ली थी। गंभीर हालत में उसे एम्स ले जाया गया, जहां 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद राज्यभर में आक्रोश फैल गया है और छात्र संगठनों ने भी न्याय की मांग की है।