Regional

चेयरमैन आरपी सेलबम के नेतृत्व में 16 जुलाई को सम्पन्न हुई VMC बैठक, विद्यालय सौंदर्याकरण और बच्चों की सुरक्षा को मिली प्राथमिकता

 

 

गुवा

केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में विद्यालय प्रबंधन समिति वीएमसीकी दूसरी बैठक अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विद्यालय के चेयरमैन एवं मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस के मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेलबम के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विद्यालय के भवन सौंदर्याकरण, सुरक्षा, बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने कहा कि विद्यालय के चेयरमैन आरपी सेलबम के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। चाहे बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हो या खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन-हर उपलब्धि के पीछे चेयरमैन आरपी सेलबम जी का अथक परिश्रम और दूरदर्शिता है। उनके प्रयास से विद्यालय में शौचालय का आधुनिकीकरण पहले ही किया जा चुका है और अब विद्यालय गेट, भवन, पार्क, ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी जल्द ही पूरी होंगी।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय जिसमें विद्यालय भवन की रंगाई-पुताई,विद्यालय गेट का रिनोवेशन,कक्षाओं में खिड़कियों का प्रतिस्थापन,पार्क और ओपन जिम की स्थापना,बालवाटिका-3 के लिए फर्नीचर,सुरक्षा समिति और पीटीए की रिपोर्ट पर कार्रवाई तथा सेल मेघाहातुबुरु और केवीएस के एम ओ यू की समीक्षा शामिल हैं। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में चेयरमैन आरपी सेलबम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका के कारण ही विद्यालय का वातावरण, अधोसंरचना और शैक्षणिक माहौल आज इस मुकाम पर पहुंचा है। विद्यालय परिवार और अभिभावक समुदाय ने भी उनके प्रयासों की सराहना की। बैठक में आरपी सेलबम, चेयरमैन व मुख्य महाप्रबंधक किरीबुरू, संजय कुमार सिंह, जीएम,अमित कुमार विस्वास उप महाप्रबंधक, सुधा सिंह, आईसी प्राचार्य, प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल, किरीबुरू, रामरमण स्वैन,डॉ मनोज कुमार, अनुप कुमार, सीता राम महतो, सरिता गोंड उपस्थित थे।

Related Posts