अमरूद तोड़ते समय पांच वर्षीय लालमोहन को सांप ने डंसा, समय पर इलाज से बची जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के ठाकुरा गांव में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अमरूद तोड़ने गए पांच वर्षीय लालमोहन चाम्पिया को सांप ने डंस लिया। पीड़ित की पहचान गोरे चाम्पिया के पुत्र लालमोहन चाम्पिया (5 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद लालमोहन घर के बगल में अमरूद तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक उसके बाएं पैर के अंगूठे में सांप ने काट लिया। घटना से घबराया बच्चा रोते हुए दौड़कर घर पहुंचा और अपने माता-पिता को पूरी बात बताई।
परिवार के लोग घबराए बिना देर किए उसे लेकर गुवा सेल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे खतरे से बाहर बताया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, समय रहते अस्पताल लाए जाने से उसकी जान बच गई और फिलहाल वह पूरी तरह सुरक्षित है। उसे एहतियातन निगरानी में रखा गया है।