Crime

जहरीले सांप के डसने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

न्यूज़ लहर संवाददाता
गढ़वा। जिले के धुरकी थाना क्षेत्र स्थित गनीयारी कला कोरहटी टोला में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जहां जहरीले सांप के डसने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय कृष्ण कुमार, पुत्र नरेश भुइयां और 10 वर्षीय बीनू कुमारी, पुत्री अखिलेश भुइयां के रूप में हुई है। दोनों ममेरे भाई-बहन थे।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात खाना खाने के बाद कृष्ण और बीनू जमीन पर सो रहे थे, जबकि उसी कमरे में दो अन्य बच्चे चारपाई पर सोए हुए थे। सुबह जब चारपाई पर सो रहे बच्चों की नींद खुली और उन्होंने जमीन पर सोए कृष्ण और बीनू को उठाने की कोशिश की, तो देखा कि दोनों किसी प्रतिक्रिया में नहीं हैं। बच्चों ने तुरंत घरवालों को इसकी सूचना दी। जब परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो कृष्ण और बीनू अचेत अवस्था में पड़े थे।

आशंका जताई जा रही है कि दोनों को रात में किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। गौरतलब है कि बुधवार को भी घर में एक सांप देखा गया था, जिसे परिजनों ने मार दिया था। इसके बावजूद गुरुवार की रात यह दुखद घटना घट गई। स्थानीय ग्रामीण दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक कृष्ण और बीनू की सांसें थम चुकी थीं।

इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Related Posts