टाटानगर से एर्नाकुलम जाने वाली ट्रेन समेत कई ट्रेनों का रूट बदला, यात्रियों को परेशानी से बचने की सलाह

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। शुक्रवार को रेल प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि टाटानगर से एर्नाकुलम जाने वाली 18189 टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। यह बदलाव 12 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। टाटानगर से चलने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस अब गुडुर, रेनिगुंटा, तिरुपति, मेलपक्कम और कांचीपुरम होते हुए चलेगी। इस दौरान ट्रेन तिरुपति स्टेशन पर पांच मिनट के लिए अतिरिक्त ठहरेगी, जबकि पेरम्बूर और अरक्कोनम स्टेशनों पर इसका ठहराव रद्द रहेगा। इसी तरह जसीडीह से स्मव्ब जाने वाली 22306 ट्रेन, अगरतला से स्मव्ब जाने वाली 12504, स्मव्ब से अगरतला जाने वाली 12503, स्मव्ब से कामाख्या जाने वाली 12551 और पुरुलिया से विल्लुपुरम जाने वाली 22605 ट्रेन का भी रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले नई समय-सारणी और मार्ग की जानकारी अवश्य ले लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।