Regional

20 जुलाई से शुरू होगी गृह रक्षक नव नामांकन परीक्षा, 15 दिवसीय शारीरिक व लिखित परीक्षा का आयोजन, 15399 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में गृह रक्षक (ग्रामीण एवं शहरी) नव नामांकन के लिए 20 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाने वाली शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षा का आयोजन जिला स्कूल मैदान, चाईबासा (रेलवे स्टेशन के निकट) में किया जाएगा, जहां प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से अभ्यर्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इस परीक्षा आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं गृह रक्षक नामांकन समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्कूल मैदान में ब्रीफिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

18 प्रखंडों में 1156 पदों के लिए 15399 आवेदन
जिले में कुल 18 प्रखंडों में गृह रक्षक के 1156 रिक्त पदों (ग्रामीण – 987, शहरी – 169) के विरुद्ध कुल 15399 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से गृह रक्षक शहरी (नॉन-टेक्निकल) हेतु 431 और शहरी (टेक्निकल) हेतु 118 आवेदन शामिल हैं।

परीक्षा केंद्र को 5 जोन में बांटा गया
परीक्षा स्थल को व्यवस्थित रूप से पांच जोनों में विभाजित किया गया है:

प्रथम जोन: दस्तावेज़ सत्यापन, चेस्ट नंबर, स्याही मार्किंग, चीप टैगिंग, हस्ताक्षर

द्वितीय जोन: 1600 मीटर दौड़ (मैदान के 5 चक्कर) एवं परिणाम

तृतीय जोन: ऊंची/लंबी कूद, गोला फेंक और उसका मूल्यांकन

चतुर्थ जोन: पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना और ऊंचाई की मापी

पंचम जोन: श्रुति लेखन परीक्षा

प्रत्येक जोन में असफल अभ्यर्थियों को तत्काल परीक्षा केंद्र से बाहर भेजा जाएगा, जबकि सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में प्रवेश मिलेगा।

उच्च तकनीक और पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजन
उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि इस बार की परीक्षा प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन करते समय दस्तावेज सत्यापन के बाद उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी और बैच में 200-200 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पानी की बोतल की अनुमति होगी।

सभी अधिकारी रहेंगे मुस्तैद
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि पूरे परीक्षा आयोजन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का पूरी सजगता से निर्वहन करेंगे।

ब्रीफिंग सत्र के उपरांत परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए ट्रायल रन का आयोजन किया गया, जिसमें डमी अभ्यर्थियों के जरिए रजिस्ट्रेशन, चीप टैगिंग, दौड़ मापी सहित सभी गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एएसपी अभियान पारस राणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष, जिला गृह रक्षक कमांडेंट, सार्जेंट मेजर समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts