आदित्यपुर चोरी कांड का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार, सोना-चांदी-कार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए लाखों रुपये की चोरी कांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी गया सोना, चांदी, नकद रुपये और चोरी की गई मारुति आल्टो कार बरामद कर ली गई है।
यह मामला 8 जुलाई का है जब आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 निवासी संजय कुमार मोदी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये नकद, 30 ग्राम सोने के आभूषण, 522 ग्राम चांदी के आभूषण और सिक्के तथा मारुति आल्टो कार चोरी कर ली थी। चोरी गए सामानों की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई थी। मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में संजय गोराई उर्फ कैलाश, जावेद अंसारी उर्फ लालटू, रोहित कर्मकार उर्फ सिफुल लोहार, कुश कुमार सोनी और पंकज कुमार वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से गलाया हुआ सोना 35.25 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 3.75 लाख रुपये है, चांदी के सिक्के व आभूषण 268.91 ग्राम जिसकी कीमत 33 हजार रुपये है, 8 हजार रुपये नकद और चोरी की गई मारुति आल्टो कार बरामद की है।
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार, विनोद टुडू, विपुल कुमार ओझा, सुधांशु कुमार, रविकांत पराशर, सुरेश राम, राजेश कुमार, नितीश कुमार पांडेय, शिव शंकर दास, देवदास महतो, राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।