Regional

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनीष गोप मनोनीत

 

चाईबासा : झारखंड कांग्रेस छात्र मोर्चा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने झारखंड प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । इस कड़ी में प०सिंहभूम जिले का एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनीष गोप को बनाया गया है । अनीष गोप के जिलाध्यक्ष बनने से कांग्रेस और छात्र वर्ग में उत्साह का माहौल है। विदित हो कि अनीष गोप पिछले कई वर्षों से लगातार एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका अदा की है और छात्र हितों के मुद्दों पर हमेशा प्रखर होकर अपनी बातों को रखने का काम किया है।
नव मनोनीत एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अनीष गोप ने प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव और प०सिंहभूम जिला के सभी कांग्रेसजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है , अनीष गोप ने कहा कि संगठन ने इतनी अहम और बड़ी जिम्मेदारी मुझे दिया है मैं आश्वस्त करता हूं कि सभी के साथ मिलकर सभी के आशा और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
अनीष गोप को जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रवक्ता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान , सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , वरीय कांग्रेसी राजेन्द्र कच्छप सहित अन्य कांग्रेसजनों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया है ।

Related Posts