चाईबासा में मल्टीप्लेक्स सह मॉल निर्माण को मिली हरी झंडी, जिला सिनेमा परामर्श समिति की बैठक संपन्न

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला सिनेमा परामर्श समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. सुशांत माझी, सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में चाईबासा अंतर्गत एक मल्टीप्लेक्स सह मॉल के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर विचार किया गया। बताया गया कि यह निर्माण जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत एक निजी भूमि पर प्रस्तावित है। अंचल अधिकारी द्वारा भूमि जांच प्रतिवेदन पूर्व में जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था, जिसे सत्य एवं सही पाया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित स्थल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए पूर्व में एक निर्धारित समय सीमा तय की गई थी। बैठक में बताया गया कि इस अवधि के दौरान कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं की गई, जिससे रास्ता साफ हो गया है।
बैठक में उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित बिल्डिंग प्लान की जांच भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं जिला परिषद की तकनीकी टीम द्वारा की जाए। इसके बाद स्पष्ट मंतव्य के साथ एक प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया है।
मल्टीप्लेक्स सह मॉल का यह प्रस्ताव चाईबासा के शहरी विकास और मनोरंजन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इसकी पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।