रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार, स्कूटी सवार युवक पर की थी फायरिंग

जमशेदपुर। गोलमुरी थाना पुलिस ने रवि खेड़ा गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने शुक्रवार रात स्कूटी से घर लौट रहे लोचन कुमार पर दुईलाडुंगरी इलाके में फायरिंग की थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, स्टील का चापड़, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9 बजे लोचन कुमार साकची से अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी दुईलाडुंगरी सीपी कबीर क्लब के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया। इसी दौरान धीरेन तंतुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा ने पिस्टल तानकर लोचन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को तीनों अपराधियों को दुईलाडुंगरी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा (24 वर्ष), धीरेन तंतुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा (28 वर्ष) और प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहू (21 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी रवि खेड़ा गिरोह से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में धीरेन तंतुबाई ने गोली चलाने की बात स्वीकार कर ली है, वहीं अन्य दोनों ने भी घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
शनिवार को सिटी एसपी शिवाशिष ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, स्टील का चाकू, मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें कई पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और रवि खेड़ा गिरोह के अन्य सक्रिय अपराधियों की तलाश कर रही है।