Crime

अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई, तीन वाहन समेत लगभग 300 CFT बालू जब्त

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में जिला खनन कार्यालय द्वारा मानगो थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएच 33 से तीन वाहनों को बिना वैध अनुज्ञप्ति (चालान) के अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। शनिवार को जब्त किए गए वाहनों में WB03 – 2364 , JH05AY – 5162, JH05AU – 9269 शामिल हैं। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उपरोक्त वाहनों के पास राजस्व रसीद, परिवहन अनुज्ञप्ति संबंधी कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। यह Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining, Transportation and Storage) Rules, 2017 के नियम 13 का उल्लंघन है। उल्लंघन के आधार पर तीनों वाहनों को जब्त करते हुए मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related Posts