तेज रफ्तार गैस टैंकर ने ली नौ गायों की जान, एक घायल – NHAI पर लोगों का फूटा गुस्सा

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-18 पर शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप डिवाइडर पर बैठी दस गायें एक तेज रफ्तार एलपीजी गैस टैंकर (रजिस्ट्रेशन नंबर NH-01L-0259) की चपेट में आ गईं। हादसे में नौ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा और बड़शोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बाईपास सड़क का गलत डिजाइन और अधूरे निर्माण कार्य के कारण भारी वाहन मुख्य सड़क पर ही चल रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों की जान हर दिन खतरे में पड़ रही है। लोगों ने अविलंब सड़क निर्माण कार्य पूरा करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।