झारखंड में उत्पाद आयुक्त ने कर्मी को शराब लेने भेजा, उससे भी वसूले ज्यादा पैसे, अधिक दाम पर शराब बेचते 7 गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री की शिकायत के बाद शनिवार को उत्पाद विभाग ने जांच टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला खुद जांच करने के लिए दुकानों में पहुंच गये। मौके पर उन्होने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में दुकानों की जांच की।
ज्यादा कीमत पर शराब बेचने वालों ने उत्पाद आयुक्त को भी नहीं छोड़ा। पंडरा में एक दुकान में उन्होने अपने पियून को शराब खरीदने भेजा। जैसे ही सेल्समैन ने एमआरपी से ज्यादा पैसे लिये, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने कुल चार दुकानों में छापेमारी की उसमें से दो दुकानों में तो तय कीमत पर शराब दी गई, लेकिन दो दुकानों में एमआरपी से ज्यादा की वसूली की गई। इन दो दुकानों के सात सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, दोनों दुकानों में स्टाक व बिक्री की राशि का मिलान करने के बाद अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
मोरहाबादी स्थित शराब दुकान से दुकान प्रभारी प्रभात रंजन सिंह, सहायक विजय कुमार व निखिल कुमार साहू शामिल हैं। प्रभात रंजन सिंह बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के दरबेसपुरा के रहने वाला है। गिरफ्तार विजय कुमार रांची के बरियातू स्थित चिरौंदी का तथा निखिल कुमार साहू रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा का रहने वाला है।
पंडरा स्थित शराब दुकान से मनोज कुमार, अनूप कुमार, भीम कुमार गुप्ता व पंकज कुमार की गिरफ्तारी हुई है। मनोज कुमार लातेहार के बरवाडीह का रहने वाला है। वहीं, अनूप कुमार लातेहार के ही चंदवा धोबी टोला, भीम कुमार गुप्ता गढ़वा के भवनाथपुर के परसोडीह का व पंकज कुमार पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के मझिगांव का रहने वाला है।