Regional

टोंटो प्रखंड को मिला नया स्वास्थ्य केंद्र, चाईबासा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा, मंत्री दीपक बिरुवा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का शिलान्यास

 

चाईबासा (टोंटो): चाईबासा विधानसभा अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ा लिसिया गांव के लिए स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा की विशेष पहल पर यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के रूप में विकसित करने की योजना को 15वें वित्त आयोग से स्वीकृति मिल गई है। रविवार को मंत्री बिरुवा ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के बाद यहां 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी और मरीजों को खून, पेशाब, डिजिटल एक्स-रे समेत सभी प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्री बिरुवा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों को भी शहरों जैसी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं मिलें। उन्होंने कहा कि टोंटो प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, अधिकांश गांवों की सड़कें शहर से जुड़ चुकी हैं और कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास इस विकास की गवाही दे रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को गांवों तक लाने में मील का पत्थर साबित होगी।

शिलान्यास समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिद, ग्रामीण मुंडा सोना सेलेम हासदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद, टोंटो बीडीओ ललित भगत, युवा मोर्चा जिला सचिव मंजीत हासदा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts