Regional

सावन में शिवभक्तों की सेवा में समर्पित स्वास्थ्य शिविर, डॉ. मनोज कोड़ाह फाउंडेशन की पहल, पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया शिविर का उद्घाटन

 

गोइलकेरा: पवित्र सावन माह में भगवान शिव की आराधना के लिए हर वर्ष श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा तय करते हैं। पश्चिम सिंहभूम जिले के महादेव शाल और समीज आश्रम जैसे प्रसिद्ध शिवधामों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसी दौरान पुराना गोइलकेरा में डॉ. मनोज कुमार कोड़ाह फाउंडेशन की ओर से कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस सेवामूलक शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गागराई भावुक होते हुए बोले, मैं डॉक्टर मनोज को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वे बेहद संवेदनशील और सेवा भाव से ओतप्रोत व्यक्ति हैं। सावन जैसे पवित्र महीने में शिवभक्तों की सेवा करना वास्तव में एक पुण्य कार्य है। मैं डॉ. मनोज को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस शुभ अवसर पर मुझे आमंत्रित किया। ऐसे कामों से समाज को नई दिशा मिलती है और हम सब को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि, मेरी पहली प्राथमिकता यही है कि इस मार्ग से गुजरने वाले हर शिवभक्त को अगर स्वास्थ्य या अन्य किसी सुविधा की जरूरत हो, तो वह हमारे शिविर से लाभ ले सके। कांवरियों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गईं। गर्मी, थकान और लंबी यात्रा से जूझ रहे कई भक्तों को शिविर से राहत मिली।

मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री मधु दास, जयंत प्रधान, दुनिया कुम्भार, उग्रसेन, राजकुमार सिन्हा, सुनील गुप्ता, हरिंदर प्रधान, अमित गिलुवा, चंदन गागराई, चन्द्रशेखर मेराल सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

यह स्वास्थ्य शिविर सिर्फ एक सेवा कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह मानवता और आस्था का मिलन भी था जहां श्रद्धा, सेवा और समर्पण एक साथ नजर आया।

Related Posts