Regional

रोटरी क्लब ने पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण में लगाए 20 पौधे,पर्यावरण संरक्षण को लेकर जताई प्रतिबद्धता

 

चाईबासा: रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में रविवार को पौधारोपण अभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी कॉर्नर सेन टोला, बिहारी क्लब परिसर में आयोजित हुआ, जिसे रो. पुनीत सेठिया द्वारा प्रायोजित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने 20 पौधों का रोपण किया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण के प्रति सजगता और संवेदनशीलता आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने कहा, “प्रकृति के प्रति गंभीरता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर इस संतुलन को बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।”

इस मौके पर क्लब की सचिव रो. हिना ठक्कर ने कहा कि यह पौधारोपण अभियान निरंतर चलता रहेगा और क्लब का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक स्थानों को हरा-भरा बनाया जाए।

कार्यक्रम में रो. सुशील मूंधड़ा, रो. निरंजन साव, रो. नीलेश दोदराजका, रो. रितेश मूंधड़ा, रो. सौरभ प्रसाद, रो. विष्णु भूत, रो. रमेश दत्तानी, रो. हर्ष मिश्रा, रो. कविता शर्मा, रो. एन के ठक्कर, रो. कुणाल साव समेत कई सदस्य मौजूद थे।

सभी सदस्यों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Related Posts