स्कूल के वाहनों से सड़क पर भीषण जाम, एम्बुलेंस तक फंसी – लोगों ने जताया आक्रोश
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। एमजीएम थाना श्रेत्र डिमना रोड स्थित सिरेमन नगर के पास RVS ACADEMY स्कूल के वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से स्थानीय लोग परेशान हैं। सोमवार को लोगों का गुस्सा तब फूट पड़ा, जब स्कूल के बाहर खड़े वाहनों के कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और एम्बुलेंस भी उसमें फंस गई। लोगों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और ट्रैफिक डीएसपी से तत्काल समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क पर स्कूल की गाड़ियां खड़ी रहने से हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है। “अगर किसी मरीज की एम्बुलेंस जाम में फंस गई और समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?” – लोगों ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के पास अपना बड़ा मैदान है, जहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन लापरवाही के कारण आम लोगों को घंटों तक परेशान होना पड़ता है।

स्थानीय निवासी मुकेश कुमार,उमा कोड़ा ने बताया, “स्कूल के खुलने और छुट्टी के समय तो सड़क पर चलना ही मुश्किल हो जाता है। एम्बुलेंस, स्कूल बस, ऑटो और निजी गाड़ियों के कारण पूरा ट्रैफिक ठप हो जाता है। बच्चे भी जोखिम में रहते हैं।”

वहीं, महिलाओं ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़क पार करना खतरनाक हो गया है। पटमदा, कटिंग से आने जाने वाले जाम के कारण आपने कर्तव्य स्थान तक पहुंचने में देरी होती है। कई बार वाहन चालकों के बीच झड़प की स्थिति बन जाती है। लोगों ने प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की कि स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर वाहनों के लिए मैदान का उपयोग अनिवार्य कराया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।













