पति के अवैध संबंध से तंग आकर पत्नी ने की हत्या, हथौड़ा मारकर उतारा मौत के घाट

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित धीरजगंज मैदान के सामने गौरांग चंद्रमुखी के किराए के मकान में रहने वाले गिरिडीह जिले के उधनाबाद निवासी राजेश कुमार महथा की हत्या उसकी पत्नी ने कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी पूजा कुमारी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि मृतक राजेश कुमार महथा का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद के चलते मंगलवार की देर रात पत्नी पूजा कुमारी ने आवेश में आकर सोते समय पति के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरिडीह से गिरफ्तार किया। मृतक के बड़े भाई उमेश महथा के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
हत्या के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे। टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सेन, सुषमा कुजूर, सुधांशु कुमार, सुरेश राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पूछताछ में आरोपी पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध था। इसे लेकर बराबर विवाद होता था, लेकिन राजेश के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आ रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।