Regional

सोनारी में नि:शुल्क कांवर यात्रा के शिवभक्तों को पहचान पत्र वितरित, विकास सिंह बोले – भक्तों ने मुझपर किया बड़ा एहसान

 

जमशेदपुर : आगामी 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में सोनारी से शामिल होने वाले शिवभक्तों के बीच सोमवार को पहचान पत्र वितरित किया गया। यह कार्यक्रम सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पंजीकृत दिखीं, जो पुरुषों की तुलना में अधिक थीं।

कार्यक्रम में संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि यात्रा में शामिल होने वाले सभी शिवभक्तों ने उन पर भरोसा कर के बहुत बड़ा एहसान किया है। उन्होंने कहा, “ये सभी लोग अपने परिवार को छोड़कर आठ दिनों के लिए मेरे ऊपर विश्वास कर यात्रा पर जा रहे हैं, यह मेरे जैसे अदने व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने सभी कांवरियों को पहचान पत्र देते हुए सुझाव दिया कि वे अपने साथ बैटरी वाली टॉर्च और प्लास्टिक अवश्य रखें ताकि बारिश और अंधेरे में किसी प्रकार की समस्या न हो।

विकास सिंह ने यात्रा की समयबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि पूरा कार्यक्रम तय समय के अनुसार है। यदि हम गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंचे तो ठहरने की व्यवस्था में कठिनाई होगी। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को सोनारी के सभी कांवरिये बाबा भूतनाथ मंदिर में एकत्रित होकर बस से मानगो जाएंगे, जहां से सभी कांवरिये एक साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे। रास्ते में कांवरियों का रात्रि अल्पाहार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले स्थित गौशाला परिसर में होगा।

इस अवसर पर विकास सिंह के साथ मुख्य रूप से आशुतोष सिंह, अरविंद महतो, किशोर बर्मन, सुनील कुमार सिंह और अजय लोहार उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यात्रा की सफलता के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।

Related Posts