Crime

नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे आधा दर्जन से अधिक वाहनो को जलाया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिले के हुसैनाबाद और छतरपुर थाना के सीमावर्ती एवं महुदंड व कालापहाड़ के बीच पोड़दाहा के हरदिया घाटी में सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों में नक्सलियों ने आग लगा दी है। सारे वाहन सड़क निर्माण में लगे थे। जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर, रोडरोलर समेत अन्य वाहन जलाए गए हैं। घटना बुधवार देर शाम 7.30 बजे की है। सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी देर से हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। इस घटना को प्रतिबंतिधत नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नीतीश जी के दस्ता द्वारा अंजाम देने की जानकारी मिल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं की गई है।

Related Posts