Sports

BookMyShow को आईसीसी वर्ल्ड कप टिकट के लिए अधिकृत किया है, किक्रेट खेल प्रेमी बुक कर सकते हैं BookMyShow पर टिकट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बीसीसीआई ने BookMyShow को आईसीसी वर्ल्ड कप टिकट के लिए अधिकृत किया है। इस तरह क्रिकेट प्रेमी Book MyShow पर ऑनालाइन टिकट बुक कर सकेंगे। वे वर्ल्ड कप के लिए प्रेमी 24 अगस्त से टिकट खरीद सकेंगे।ऑनलाइन टिकट 24 अगस्त शाम 6 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे। वर्ल्ड कप मैचों के अलावा उससे पहले होने वाले वार्म अप मैचों के लिए भी प्रेमी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
हालांकि, वर्ल्ड कप में भारतीय मैचों की टिकट 29 अगस्त से उपलब्ध होंगे। क्रिकेस प्रेमी 29 अगस्त शाम 6 बजे से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टिकट 14 सितंबर शाम 6 बजे से मिलेंगे। इस तरह क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन वर्ल्ड मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं। ज्ञात हो कि वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से हो रहा है।इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।वर्ल्ड कप 2023 में कुल 58 मुकाबले खेले जाएंगे।जबकि इससे पहले 10 वार्म अप मुकाबले होंगे। भारत के 12 अलग-अलग मैदानों पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को होना है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

Related Posts