Regional

सारंडा का छोटानगरा मे, पूरे श्रद्धा से दूसरा सोमवारी को पूजे गए भगवान शिव

 

गुवा

सारंडा के वन क्षेत्र स्थित अत्यंत पवित्र एवं लोकप्रिय छोटानगरा शिव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया । जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।
पूर्ण श्रद्धा एवं स्नेह के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई ।छोटा नगर शिव मंदिर परिसर के सामने छोटा नगाड़ा एवं बड़ा नगाड़ा दो अलग-अलग मंदिरों के अंदर रखी गई है ।आदिवासियों में लोकप्रिय नगाड़ा की भी पूजा पूरे मन से लोगों द्वारा की जाती है ।इस अवसर पर शिव मंदिरके अंदर दो-दो शिवलिंगकी पूजा की जाती है ।

पूजा में श्रद्धालुओं की मन्नते पूरी होने से यहां के मंदिर को चमत्कारिक मानते हुए लोग पूरे सावन शिव दर्शन को विभिन्न क्षेत्र से आते रहते हैं लोगों में अटूट विश्वास होने के कारणछोटानगरा शिव मंदिर क्षेत्र में दो शिव लिंग की एकसाथ पूजा के लिए चर्चे में है। बताया जाता है कि वैतरणी नदी से जल उठाकर पैदल चलकर छोटानागरा शिव मंदिर में कांवड़ियों का दल ने जलाभिषेक किया।

भीड़ को देखते हुए छोटानागरा पुलिस भक्तों को लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक करने को कहा गया। साथ ही रोवाम गांव में भी भक्तों ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि छोटानागरा शिव मंदिर एवं रोवाम गांव स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने से भोलेनाथ से मांगी गई मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

Related Posts