स्कूल बस ने ली इंजीनियर की जान, बाल-बाल बचे तीन दर्जन स्कूली बच्चे

न्यूज़ लहर संवाददाता
देवघर: देवघर के कास्टर टाउन क्षेत्र में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संत जेवियर स्कूल की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार इंजीनियर आलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। घायल बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल बस, जिसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, पूल के पास पहुंची। बस ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए ले गई। इसके बाद बस ने सामने से आ रहे एक टोटो को भी टक्कर मार दी। टोटो के परखच्चे उड़ जाने के बाद बेकाबू बस एक कार से टकराकर रुकी। गनीमत रही कि बस वहां से कुछ कदम दूर स्थित बड़े नाले में नहीं गिरी, वरना कई बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने बस चालक को पकड़ लिया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय बस कोई खलासी चला रहा था। सवाल उठ रहा है कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।