Crime

धनबाद में हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार, अहम सबूत बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
धनबाद। कालुबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत जागृति हाई स्कूल के पीछे खोकड़ा पहाड़ी के जंगल से 4 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र के रक्त गांव निवासी राजू गोप के पुत्र गोपाल गोप के रूप में हुई। मृतक के पिता के बयान पर 5 जुलाई 2025 को निरसा थाना (कालुबथान ओपी) में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1)/238/3(5) के तहत कांड संख्या 372/25 दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया, ताकि त्वरित और निष्पक्ष जांच हो सके।

जांच के दौरान पुलिस ने मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटना से जुड़े कई अहम सबूत भी बरामद किए, जिसमें मृतक का लाल गमछा, मृतक की होंडा शाइन मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH10CH-9165), घटना के वक्त आरोपी द्वारा पहने गए खून से सने चप्पल और कपड़े तथा एक मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवदास दसौंढ़ी (30 वर्ष), पिता सपन दसौंढ़ी, निवासी बरबांदी, थाना निरसा (कालुबथान ओपी), जिला धनबाद के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा बरामद सामानों में मृतक का लाल गमछा, होंडा शाइन मोटरसाइकिल, आरोपी के खून से सने कपड़े और चप्पल तथा मोबाइल फोन शामिल हैं। विशेष जांच टीम की त्वरित कार्रवाई से हत्या के इस मामले का शीघ्र समाधान हो सका और आरोपी को न्याय के दायरे में लाया गया।

Related Posts