चाईबासा के प्रतिनिधियों ने निभाई अहम भूमिका, पवन गोयनका निर्विरोध बने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय अधिवेशन 6-7 सितंबर को नई दिल्ली में होगा आयोजित
चाईबासा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में चाईबासा के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने की। यह सत्र 2023—25 की अंतिम बैठक थी जिसमें सम्मेलन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ आगामी सत्र 2025—27 के लिए नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ।
बैठक में पवन कुमार गोयनका को सर्वसम्मति से नया राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जीवराजका ने जानकारी दी कि पवन गोयनका को देश के सभी 18 प्रांतों से मनोनीत किया गया और वे निर्विरोध चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सम्मेलन नई ऊँचाइयों को छुएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोयनका ने समाज सुधार, संस्कार और संस्कृति को केंद्र में रखकर कार्य करने की बात कही।
चाईबासा से पुरुषोत्तम शर्मा एवं झारखंड प्रांतीय सम्मेलन कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए। रमेश खिरवाल ने झारखंड विशेषकर कोल्हान क्षेत्र की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक शाखा द्वारा हर तीन माह में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण तथा शहरों की आवश्यकता के अनुसार प्याऊ निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने समाज में विवाह समारोहों में अनावश्यक खर्च, प्री-वेडिंग शूट और बाहरी शहरों में विवाह आयोजन पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में सराहा गया।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस सत्र में 5000 नए सदस्य जुड़े हैं तथा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर और उत्कल क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पूर्वोत्तर में संगठन को नई गति देने के लिए कई नई पहल की गई हैं। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 6 और 7 सितंबर को नई दिल्ली में होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण, पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, डॉ. सुभाष अग्रवाल, राजकुमार केडिया, मधुसूदन सिकरिया, रंजीत जालान समेत देशभर से आए प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रांतीय अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक के बाद आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में वर्ष 2024—25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया।
साथ ही यह भी बताया गया कि कोलकाता में सम्मेलन का एक नया भवन “सीताराम रुंगटा मारवाड़ी सम्मेलन भवन” के नाम से बनाया जाएगा, जिसमें बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा भी होगी। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार केडिया ने किया।