एकलव्य विद्यालयों में SC वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की मांग अनुसूचित जाति संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, भर्ती प्रक्रिया में समावेशिता की अपील

चाईबासा: जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित नवीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय मूलनिवासी अनुसूचित जाति संघ (स्थापना: 2014) ने जिला प्रशासन से विशेष मांग की है। संघ की ओर से उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि 26 जून 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति में घोषित 94 अतिथि शिक्षकों के पदों में अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए एक भी पद आरक्षित नहीं किया गया है, जो कि साफ तौर पर अन्यायपूर्ण है।
संघ ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय अब भी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में SC वर्ग के युवाओं को तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए शिक्षा पूरी करनी पड़ती है। ऐसे में जब वे योग्य बनकर रोजगार की तलाश में आगे आते हैं, तो इस प्रकार की भर्तियों में अवसर से वंचित रह जाना उनके लिए हतोत्साहित करने वाला है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत अनुसूचित जाति वर्ग को विशेष अवसर दिए जाने का प्रावधान है, ताकि सामाजिक समरसता और समानता स्थापित की जा सके। आरक्षण का उद्देश्य केवल सीटें आरक्षित करना नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है।
संघ के प्रतिनिधियों ने मांग की कि अतिथि शिक्षकों की इस नियुक्ति प्रक्रिया में SC वर्ग के लिए भी आरक्षित सीटों को तत्काल सुनिश्चित किया जाए, ताकि सभी समुदायों को समान रूप से प्रतिनिधित्व और अवसर मिल सके।